ऑटोमेटिड लाइव ट्रेडिंग क्या है और यह कैसे काम करता है ?

ऑटोमेटिड लाइव ट्रेडिंग क्या है और यह कैसे काम करता है ?

ऑटोमेटिड ट्रेडिंग एक अपरोच है जो ट्रेड ऑर्डर को एक्सिक्यूट करने के लिए ऑटोमेटिड सिस्टम के इस्तेमाल की वजह से तेजी से होता है । ट्रेडिंग डोमेन में अपनी एक्सपर्टिज़ के साथ आप मैन्युअल तरीके से ट्रेड एक्सिक्यूशन करने के बजाय अपनी ट्रेडिंग अपरोच को ऑटोमेटिड कर सकते हैं । इस ब्लॉग में, आप एक ऑटोमेटिड ट्रेडिंग अपरोच के बारे में जानेंगे और इसकी शुरूआत कैसे होती है, ये भी जानेंगे । 



ऑटोमेटिड ट्रेडिंग क्या है ?


ऑटोमेटेड ट्रेडिंग, ह्यूमन इंटरवेंशन के साथ या उसके बिना एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके ट्रेडिंग सिग्नल पैदा करने, ऑर्डर भेजने और पोर्टफोलियो मैनेज करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है । एल्गोरिदम की मदद से खासकर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट / प्लेटफार्म का इस्तेमाल उसी तरह से ट्रेड करने के लिए किया जाता है जैसा कि इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में किया जाता है । 



ऑटोमेटिड लाइव ट्रेडिंग कैसे काम करता है ?


ऑटोमेटिड ट्रेडिंग एक सरल और सिस्टम से चलने वाले तरीके से काम करता है, जो पूरी तरह से ट्रेडर के द्वारा तय किए या बताए गए ऑर्डर/पैरामीटर पर चलता है । आइए देखते हैं कि ऑटोमेटिड ट्रेडिंग सिस्टम किस तरीके से काम करता है - 


  • काम करने के लिए ऑटोमेटिड ट्रेडिंग सिस्टम के लिए सबसे पहले ट्रेडर को एक प्लेटफॉर्म की ज़रूरत होगी जहां ट्रेडर अपनी ट्रेड रणनीति के पैरामीटर सेट करेगा ।


  • फिर, ट्रेडिंग एक्सपीरियंस के आधार पर ट्रेडर एंट्री/एग्जिट पोजीशन बनाएगा जो एक तय किए हुए इनपुट के ज़रिए से किया जाएगा ।


  • वो प्राइज़ जिस पर एंट्री और एग्जिट की कंडिशन होगी और जो ट्रेड की मात्रा पर आधारित होंगे, ये सभी नियम और शर्तें वहाँ लागू होंगे ।


  • हर बार शर्तें पूरी होने पर ये एल्गोरिदम ट्रेडर की ओर से ट्रेड में लगाए जाएंगे ।


  • उदाहरण से समझें तो, ऑटोमेटिड स्टॉक ट्रेडिंग सिस्टम को 200 Apple शेयर खरीदने के लिए एल्गोरिदम की मदद से ऑर्डर दिया जा सकता है, जब इसका 100-डे मूविंग एवरेज 250 दिन के औसत से ऊपर चला जाता है ।


  • ऑटोमेटिड ट्रेडिंग सिस्टम लगातार फाइनेंशियल मार्केट प्राइज़, ट्रेड आदि की निगरानी करता रहेगा और जब भी पहले से तय किए ऑर्डर/पैरामीटर पूरे होंगे, ट्रेड को एक्ज़िक्यूट करेंगे ।



नीचे दिए जा रहे डाइग्राम पर एक ऑटोमेटिड ट्रेडिंग सिस्टम का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है - 





FOLLOW US :
Website - www.keev.tech

    • Related Articles

    • एल्गो ट्रेडिंग क्या है और यह कैसे काम करती है ?

      एल्गोरिथम ट्रेडिंग का मतलब ट्रेड एक्सिक्यूशन रणनीतियों से है जो आमतौर पर फंड मैनेजरों द्वारा बड़ी मात्रा में संपत्ति खरीदने और बेचने के लिए उपयोग की जाती है । ये रणनीतियाँ मार्केट की खूबियों को खोजने के लिए ऑटोमेटिक फ़ार्मुलों पर निर्भर करती हैं और ...
    • आर्बिट्रेज क्या है और यह कैसे काम करता है ?

      आर्बिट्रेज एक ट्रेडिंग रणनीति है जिसमें प्राइज़ के फर्क से मुनाफा कमाने के लिए अलग-अलग एक्सचेंज पर संपत्तियों की एक साथ खरीद और बिक्री होती है । रिस्क फ्री ट्रेड में रुचि रखने वाले ट्रेडर शॉर्ट टर्म प्रॉफिट बुक करने के लिए मार्केट की कमियों का फायदा ...
    • इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है और इसके लाभ-हानि क्या हैं ?

      इंट्राडे ट्रेडिंग का मतलब सीधा है, यह मार्केट बंद होने से पहले उसी दिन स्टॉक को खरीदने और बेचने की एक प्रक्रिया है । यहाँ टारेगट खुद में निवेश करना नहीं है, बल्कि शेयर इंडेक्स मूवमेंट को नियंत्रित करके फौरन मुनाफे का व्यापार करना है । इसलिए, स्टॉक ...
    • ट्रेंड फॉलोइंग स्ट्रेटजी क्या हैं ?

      ट्रेंड ट्रेडर्स ऐसी स्टैटजी बनाते हैं जो किसी संपत्ति के रुझानों के एनालिसिस के आधार पर डेवलप की जाती हैं । एक ट्रेंड फॉलोइंग स्ट्रैटेजी इस उम्मीद पर टिकी होती है कि प्राइज़ की डेरेक्शन अपने मौजूदा फॉर्म में जारी रहेगी और ट्रेंड रिवर्स नहीं होगा । ...
    • बैकटेस्टिंग क्या है और ये क्यों ज़रूरी है ?

      बैकटेस्टिंग यह देखने का एक सामान्य तरीका है कि रणनीति या मॉडल ने एक्स-पोस्ट कितना अच्छा किया होगा । बैकटेस्टिंग एक ट्रेडिंग रणनीति की गतिविधि का आकलन करके यह पता लगाती है कि यह हिस्टोरिकल डेटा का इस्तेमाल कैसे करेगी । अगर बैकटेस्टिंग काम करता है, तो ...